लातेहार। ऑल इंडिया एक्स-सर्विसमेन बैंक एम्प्लॉई फेडरेशन (AIEXBEF), झारखंड ने 77 वां आर्मी डे मनाया. इस अवसर पर जिला मुख्यालय के कारगिल पार्क में शहीद स्मारक पर माल्यापर्ण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ “वीर तुम बढ़े चलो – धीर तुम बढ़े चलो”के नारों के साथ किया गया.
Advertisement
शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और केक काटकर इस विशेष दिवस का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एलडीएम राजीव मंदिरवार व रतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक राजीव कुमार मौजूद थे.
Advertisement
जबकि अन्य अतिथियों में मुरारी प्रसाद शर्मा (सीएसए पीएनबी, पूर्व नौसेना), प्रेम प्रकाश शुक्ला (सीएसए यूनियन बैंक, पूर्व भारतीय वायुसेना), अजय कुमार ठाकुर (एसबीआई, पूर्व भारतीय वायुसेना), पुष्पक कुमार (बैंक ऑफ बड़ौदा, पूर्व भारतीय वायुसेना), मनोज कुमार (एसबीआई, पूर्व भारतीय सेना) और अजीत (बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पूर्व नौसेना) मौजूद थे.
Advertisement
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना के शहीदों और पूर्व सैनिकों के अमूल्य योगदान को मान्यता देना और उनके बैंकिंग क्षेत्र में दिए गए योगदान को सम्मानित करना था. AIEXBEF झारखंड ने इस मौके पर देश के सभी सैनिकों और उनके परिवारों को नमन किया.