Latehar। छोटू खरवार का शव उठाने गए पुलिसकर्मी उसे समय हतप्रभ रह गए जब एहतियात के तौर पर छोटू खरवार के शरीर का कपड़ा हटाया गया तो उसके सीने में एक चीरा पाया गया. चीरा लगाकर उसकी सिलाई की गई थी. ऊपर से उस पर काला पेंट किया गया था. इसके बाद पुलिसकर्मी किसी अनहोनी की आशंका से एहतियात बरतते हुए शव के पास से दूर हो गए. यहां यह बता दे कि इससे पहले भी कटिया जंगल मुठभेड़ में माओवादियों ने एक जवान के पेट में बम प्लांट कर दिया था.रांची में रिम्स में पोस्टमार्टम के दौरान यह पता चला था. इसलिए किसी अनहोनी की आशंका से पुलिस शव उठाने में एहतियात बरत रही है. छोटू खरवार के शव में तीन गोलियां लगी है. एक पैर टूटा हुआ है.