LPS
alisha
लातेहार

देश के नौ रत्नों में एक थे अटल बिहारी वाजपेयी: बीडी राम

भाजपा जिला कार्यालय में मनाया गया वाजपेयी का जन्‍म शताब्‍दी समारोह

Ashish Tagore
लातेहार, 25 दिसंबर। पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्‍म शताब्‍दी समारोह भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित की गयी. अध्‍यक्षता जिला अध्‍यक्ष पंकज कुमार सिंह ने की. मौके पर बतौर मुख्‍य अतिथि पलामू सांसद बीडी राम ने कहा क‍ि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी देश के नौ रत्‍नों में शामिल थे. वे एक क ऐसे राजनेता थे जिन्होंने अपनी बुद्धिमत्ता, दूरदर्शिता और ईमानदारी के साथ भारत की भविष्‍य को सुनहरा आकार दिया. उनके अद्वितीय व्यक्तित्व, कर्तव्य और मित्रत्व ने पूरे विश्‍व को उनका प्रशंसक बना दिया था. इससे पहले सांसद श्री राम व अन्‍य अतिथियों  ने दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

Advertisement

प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजधानी प्रसाद यादव ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी भारतीय राजनीति के एक आदर्श नेता थे. वे एक विशिष्ट दार्शनिक व प्रखर वक्‍ता थे. उनकी कवितायें ओजपूर्ण होती थी.  उन्हें 1992 में पद्म विभूषण पुरस्कार तथा 1994 में भारत का सर्वश्रेष्ठ सांसद और 2015 में भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

Advertisement

जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा  ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन भारतीय लोकतंत्र राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता के लिए समर्पित था. उन्होंने राष्ट्रधर्म पांचजन्य और वीर अर्जुन जैसे कई राष्ट्रीय भावना से प्रेरित पत्र पत्रिकाओं का सम्पादन करके राष्ट्रीय विचारधारा को जनता तक पहुंचाया था.  जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि वाजपेयी एक शानदार और विराट व्यक्तित्व के नेता थे. उनके योगदानों को देश कभी नहीं भूला सकता है.  उनका राजनीतिक जीवन 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन से शुरू हुआ. उस समय उन्हें 24 दिन जेल में बिताने पड़े थे.

Advertisement

जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे ने कहा कि अटल जी एक प्रतिष्ठित नेता, प्रखर राजनीतिज्ञ, निस्वार्थ सामाजिक कार्यकर्ता, सशक्त वक्ता, साहित्यकार, पत्रकार और बहुआयामी प्रतिभाओं वाले व्यक्ति थे. जिला परिषद की अध्यक्ष पूनम देवी व कल्‍याणी पांडेय ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी को सबों के लिए आदर्श बताया और कहा कि उनके पदचिन्‍हों पर चल कर ही उन्‍हें श्रद्धाजंलि दी जा सकती है.  कार्यक्रम में मंच संचालन जिला महामंत्री बंशी यादव और धन्‍यवाद ज्ञापन महामंत्री अमलेश सिंह ने किया.

इस कार्यक्रम के सह प्रभारी मुकेश कुमार पांडेय, आशा देवी, शीला देवी, राजीव रंजन पांडेय, रामदेव सिंह, प्रमोद कुमार, सुनीता देवी ,अपर्णा सिंह, रानी देवी, पिट्टू रजक, अनिल सिंह, आनंंद सिंह, पवन कुमार, गणेश प्रसाद, संतोष पांडेय, अनुज तिवारी, कन्हाई पासवान, बबन मांझी समेंत कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button