LPS
alisha
बरवाडीह

जंगल में चरा रही थी बकरियां, बाइसन ने किया घातक हमला

मेदिनीनगर में चल रहा है इलाज, वन विभाग ने 30 हजार उपलब्‍ध कराये

बरवाडीह (लातेहार)। पीटीआर क्षेत्र के पलामू किला रोड में एक जंगली भैसा (बाइसन) के हमले मे एक महिला धरमी देवी (60) गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसका इलाज मेदिनीनगर सदर अस्‍पताल में चल रहा है. घटना गुरूवार की देर शाम की है. वह पलामू किला रोड मे असुर बांध के समीप बकरियां चला रही थी. इसी दौरान बाइसन ने उस पर हमला कर दिया. इसमें वह बुरी तरह घायल हो गयी. आसपास के लोगों ने शोर मचा कर बाइसन को वहां से भगाया. तब तक उसका चेहरा लहु लुहान हो गयी थी. ग्रामीणों के सहयोग से घायल महिला को इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया. घायल महिला पलामू के सतबरवा थाना के रबदा गांव की रहने वाली है. पलामू किला बिट के प्रभारी वनपाल राज कुमार ने बताया कि उक्‍त महिला को तत्‍काल इलाज के लिए 30 हजार रूपये उपलब्‍ध कराये गये हैं.

Advertisement

Advertisement

Advertisement

latehar tuirism
Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button