
Latehar, 11 Dec. 2024
बालूमाथ: बुधवार की सुबह बालूमाथ थाना क्षेत्र के तसतबार गांव में गर्म पानी से झुलस कर एक 5 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी पहचान तसतबार गांव निवासी राजेंद्र भुईया के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. जिसे परिजनों द्वारा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार की गई. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बताया कि घायल 5 वर्षीय बच्चा लगभग 30 प्रतिशत जल गया है. स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल बच्चा अपने घर के अंदर खेल रहा था, कि ईसी दौरान चूल्हे के गर्म पानी की चपेट में आने से यह घटना घटी है.
Adevrtisement
Adevrtisement 