बालूमाथ (लातेहार)। बालूमाथ-रांची मुख्य पथ स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास अशोक लीलैंड कंपनी के सेल एंड सर्विस सेंटर का उद्घाटन पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने फीता काट कर किया. गिरीनाथ सिंह ने कहा कि बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में मगध एवं तेतरियाखांड दो कोयला खदान स्थित है, इसलिए यहां विकास की अपार संभावनाएं हैं. सर्विस सेंटर खुलने से यहां के वाहन चालकों को सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि बालूमाथ का जिस तेजी से विकास हो रहा है. ऐसी स्थिति में बालूमाथ को अनुमंडल होना चाहिए, लेकिन यह राजनीति की भेंट चढ़ गया है.
Advertisement
कंपनी के मैनेजर अभिषेक सिंह ने कहा कि अशोक लीलैंड कंपनी निरंतर नए आयाम को छू रही है. हम लोग का पूरे झारखंड में कई जगहों पर सेल्स एंड सर्विस का सेंटर खुल गया है. अब अशोक लीलैंड कंपनी का गाड़ी इस्तेमाल करने वाले लोगों को सहूलियत होगी.
Advertisement
कंपनी के सेल्स मैनेजर रवि रंजन सिंह, शिशिर सिंह, वर्कशॉप मैनेजर रमेश कुमार,वर्कशॉप असिस्टेंट मैनेजर रमेश कुमार राय समेत मनोज यादव, दीपक यादव, चंद्रदीप साहू, प्रकाश सिन्हा, मो जुनैद, बबलू चौरसिया, पंकज केशरी, अरुण केशरी, हनी खान, गोविंद यादव व दिलीप पासवान समेत कई लोग मौजूद थे.