LPS
alisha
बालुमाथ

लेस्लीगंज पुलिस ने बालुमाथ में इश्‍तेहार चिपकाया

बालूमाथ (लातेहार)। लेस्लीगंज, पलामू थाना पुलिस ने बालुमाथ थाना क्षेत्र दो जगहो पर इश्‍तेहार चिपकाया है.  लेस्लीगंज थाना कांड संख्या 131/ 2018 धारा 147/148/149/307 भादवि एवं 27आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट के प्राथमिक अभियुक्त लवलेश जी उर्फ लवलेश गंझू , पिता प्रधान गंझू, ग्राम कुरियाम खुर्द, थाना बालूमाथ, जिला लातेहार के घर इश्‍तेहार चिपकाया गया.

Advertisement

इसके अलावा लेस्लीगंज थाना कांड संख्या 171/19 धारा 147/148/149/385/435 भादवि एवं 27आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट के प्राथमिक अभियुक्त प्रभात गंझू उर्फ सुरेश गंझु पिता जगदेव गंझू, ग्राम लच्छीपुर डोकर टोला, थाना बालूमाथ के घर न्‍यायालय के आदेश के बाद बालुमाथ पुलिस के सहयोग से इश्‍तेहार चिपकाया है.

Advertisement

लेस्लीगंज थाना के एसआई विक्रमशील ने बताया कि एक महीने के अंदर अभियुक्तों ने न्यायालय में सरेंडर नहीं किया तो उनके घर की कुर्की जब्‍ती की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर बालूमाथ थाना के एसआई राजू मांझी उपस्थित थे.

Advertisement

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button