Latehar, 14 Dec. 2024 बालूमाथ (लातेहार)। टीपीसी के प्रभात जी उर्फ सुदेश गंझू के बालुमाथ थाना क्षेत्र के लक्षीपुर दोकर गांव में न्यायालय के आदेश के बाद इश्तेहार चिपकाया गया है. बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार के नेतृत्व मे पुलिस ने यह कार्रवाई की है. बता दें कि प्रभात गंझु एवं अजीत गंझु पर बालूमाथ थाना कांड संख्या 240/20 धारा-25(1-A)/26(2) /35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट में फरार चल रहे है. इस मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक होसेन डोंग सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद रहे. थाना प्रभारी ने कहा कि अगर उन्होने आत्मसमपर्ण नहीं किया तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.