लातेहार। बुधवार को बरवाडीह व्यवसायिक समिति के द्वारा बरवाडीह बंद बुलाया गया था. व्यवसायिकों के हितों की रक्षा एवं विभिन्न मांगों को ले कर बुलायी गयी इस बंद में व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों को स्वत: बंद रखा. हालांकि मेडिकल स्टोर, सब्जी, फल और दूध को बंद से मुक्त रखा गया था.
विज्ञापन
व्यवसायिक मिति के अध्यक्ष दीपक राज ने कहा कि इस बंद को स्थानीय व्यवसायियों का अपार समर्थन मिला. उन्होने इसके लिए व्यवसायियों का आभार व्यक्त किया. उन्होने कहा कि परिस्थितियां किसी के साथ भी हो सकती हैं और समिति हमेशा आपके साथ खड़ी रहेगी. समिति ने दुकानदारों की प्रमुख समस्याओं को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज और जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर को एक मांग पत्र सौंपा.
विज्ञापन
समिति की प्रमुख मांगों में बाजार क्षेत्र और मुख्य चौक-चौराहों पर अपराधियों की पहचान और प्रशासनिक कार्रवाई की सहूलियत के लिए सीसीटीवी लगाने की, आदर्श नगर, मुख्य बाजार, मुर्गा मंडी, सब्जी बाजार, बस स्टैंड और विवेकानंद चौक सहित 50 से अधिक स्थानों पर सोलर लाइट लगाने, बाजार क्षेत्र में आगजनी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए फायर अलार्म सिस्टम लगाने, बरवाडीह बाजार और बस स्टैंड में बंद पड़े शौचालयों को चालू करने, बाजार क्षेत्र के सभी दुकानों के लिए पंचायत स्तर पर ट्रेड लाइसेंस निर्गत करने की मांग शामिल थी.
विज्ञापन
मांग पत्र सौंपने के दौरान व्यवसायिक समिति के अध्यक्ष दीपक राज, शिव शंकर प्रसाद, मदन प्रसाद, हसीब अंसारी, कृष्णा कसेरा, पवन सोनी, गुलाम असगर, मनोज सोनी समेत कई व्यवसायियों का नाम शामिल है.