बालूमाथ/बारियातू। पूर्व शिक्षा मंत्री सह झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष बैद्यनाथ राम ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के दो युवकों की असामयिक निधन पर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की. उन्होने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके हर सुख दुख में साथ रहने की बात की. परिजनों को ढांढ़स बंधाया. सबसे पहले साल्वे पंचायत के रेंची ग्राम पहुंचे. यहां उन्होने जेएमएम प्रखंड उपाध्यक्ष भुनेश्वर यादव के 22 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार यादव की आकस्मिक मृत्यु पर शोक प्रकट कर परिजनों को ढाढस बंधाया. इसके बाद टोटी पंचायत के इटके ग्राम के कटहलटोला निवासी दिवगंत हाइवा चालक सुबेंद्र उरांव (24) के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें अपनी संवेदना प्रकट किया. बता दें कि सुबेन्द्र उरांव की मृत्यु कुछ ही दिन पहले बालुमाथ में एक भीषण सड़़क दुर्घटना में हो गयी थी. इसके बाद पूर्व मंत्री ने महागठबंधन कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. कहा कि एक बार फिर झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनी है. उन्होने झारखंड सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाने एवं उसका लाभ ग्रामीणों को दिलाने की बात कही. उन्होंने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वे किसी भी परेशानी में उनसे संपर्क कर सकते हैं. इस मौके पर जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र गंझू, मो होजैफा, लाल आशीष नाथ शाहदेव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रिगन कुमार, आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष लवकुश यादव, बिरेंद्र पासवान, मो सलीम, फुलचंद गंझू और शशी कुमार सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.