बरवाडीह (लातेहार)। प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को सुशासन सप्ताह के तहत प्रखंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज, मुखिया कालो देवी अंचलाधिकारी, मनोज कुमार, जिप सदस्य संतोषी शेखर, उप प्रमुख वीरेंद्र जसवाल, पंसस प्रवीण कुमार समेत अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया.
Advertisement
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज ने शिविर में आए लोगो को संबोधित करते कहा की यह शिविर ग्रामीण जनताओं के लिए लगाया गया है. ग्रामीण शिविर के माध्यम से अपना काम सीधा कार्य संबंधित स्टॉल पर जा कर करवा सकते है.
Advertisement
शिविर में चिकित्सा विभाग, बाल विकास, मनरेगा, अंचल, खाद्य आपूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों का अलग–अलग स्टॉल लगाया गया था.