alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
झारखंड

केंद्र सरकार ने बरवाडीह में केंद्रीय विद्यालय खोलने की दी मंजूरी

लोगों ने खुशी जताई, मिठाइयां बांटी

जिप सदस्य संतोषी शेखर ने प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूर्व सांसद सुनील सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया

बरवाडीह (लातेहार)। केंद्रीय मंत्रीमंडल परिषद के द्वारा शनिवार को बरवाडीह रेलवे में केंद्रीय विधालय खोलने को लेकर मंजूरी दे दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में देशभर के 85 नये केंद्रीय विद्यालय को मंजूरी दी गई जिसमे झारखण्ड के गिरीडीह और बरवाडीह रेलवे कॉलोनी का प्रस्तावित विधालय शामिल है. विद्यालय निर्माण को लेकर मंत्रालय के माध्यम से 85 नये विद्यालय को लेकर 5872.08 करोड़ का आवंटन भी कर दिया गया है. केंद्रीय विद्यालय की मंजूरी मिलने के बाद आने वाले सत्र 2025-26 में पठन पाठन शुरुआत होने की पूरी उम्मीद है जिसका स्थाई संचालन पूर्व में संचालित रेलवे कॉलोनी अंतर्गत रेलवे स्कूल भवन में होगा.

Advertisement वही विद्यालय के नये भवन को लेकर 7 एकड़ से अधिक भूमि रेलवे के द्वारा वर्ष 2018 में चयनित की जा चुकी है. केंद्रीय विद्यालय के लिए लगातार संघर्ष और अभियान चलाने वाली संस्था अपना अधिकार अपना सम्मान मंच की सचिव सह जिला परिषद संतोषी शेखर नें बरवाडीह प्रखंड के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए प्रधानमंत्री मंत्री के साथ पूर्व सांसद सुनील सिंह के विशेष प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया है।

Advertisement

संतोषी शेखर ने कहा की केंद्रीय विद्यालय को लेकर रेल कर्मी और यूनियन ईसीआरकेयू के द्वारा माँग पर डीआरएम और जीएम के माध्यम से प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजे जाने के बाद मामला कुछ वर्ष तक ठंडा पड़ा हुआ था. जिसको लेकर पीएमओ और संबंधित विभाग को मंच के माध्यम से अभियान चला कर पत्रचार किया गया था. जिस पर पूर्व सांसद सुनील सिंह नें सार्थक पहल करते हुए अपने कार्यकाल में रेलवे बोर्ड, केंद्रीय विद्यालय संगठन से मंजूरी दिलानें का काम किया था जिसका सार्थक परिणाम आज धरातल पर मिला है. वही शनिवार को भाजपा नेताओं नें केंद्रीय विद्यालय की मंजूरी मिलने के बाद एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री के साथ साथ पूर्व सांसद सुनिल सिंह, वर्तमान सांसद कालीचरण सिंह का आभार वक्त किया. इस दौरान जिप सदस्य कन्हाई सिंह, उप प्रमुख बीरेंद्र जयसवाल, पूर्व सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद, पारस जयसवाल, शिबू साव, सतीश यादव और मनोज यादव समेत कई लोग मौजूद थे.

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button