LPS
alisha
बरवाडीह

पेटल ब्लूम अकादमी में क्रिसमस गैदरिंग का हुआ आयोजन

बरवाडीह (लातेहार)। प्रखंंड मुख्यालय के आदर्शनगर मोड़ स्थित पेटल ब्लूम अकादमी में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया.  इसमें स्कूली बच्चों ने संता क्लॉज के वेशभूषा से सुसज्जित होकर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.  बच्चों ने जिंगल बेल, जिंगल बेल गीत पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी. लोगों द्वारा खूब सराहा गया.

Advertisement

विद्यालय के संचालक कुमार विवेक ने सभी बच्चों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. कहा कि यीशु मसीह ने संसार में अमन और शांति का संदेश दिया. उन्‍होने हर किसी में दया का भाव व दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने का आह्वान किया. बताया कि सांता बच्चों को प्यार करते है तथा उनके लिए उपहार लाते है.

Advertisement

कहा कि हमें भी उनसे सबक लेना चाहिए कि किस तरह हम एक इंसान को खुशी दे सकते हैं. बताया कि प्रभु यीशु दुनिया में आकर समस्त मानव जाति को खुशियां बांटने की सीख दी. कार्यक्रम में नृत्य, संगीत तथा ईसा मसीह के जन्म का नाट्य रूपांतरण मुख्य आकर्षण था. इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र- छात्राएं मौजूद थे.

Advertisement

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button