बरवाडीह (लातेहार)। बरवाडीह विद्युत विभाग में कार्यरत मानव दिवस कर्मी मनीष शर्मा (27) की गुरुवार की देर रात आकस्मिक निधन हो गया. मनीष पलामू के पड़वा का रहने वाला था् मृतक के परिजनों ने बताया की पिछले एक सप्ताह से वह घर में था. किसी बात को लेकर मानसिक तनाव में रहता था. गुरुवार की रात में अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई. आनन-फानन में इलाज के लिए डालटनगंज ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
Advertisement
मनीष शर्मा के निधन की खबर पा कर बरवाडीह पावर सब स्टेशन में मातम छा गया. विभाग के मानव दिवस कर्मियों ने दो मिनट का मौन रख उसके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया. कर्मियों ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात किया और उन्हें इस विषम घड़ी में धैर्य से काम लेने की बात कही.
Advertisement
कर्मियों ने बताया कि मनीष बहुत ही शांत व व्यवहार कुशल था. वह छोटी–छोटी बातो को अपने दिमाग में बैठा लेता था. कर्मियों ने बताया की अभी कुछ दिनों से ठेकेदार द्वारा किए जा रहे मानव दिवस कर्मियों का शोषण किया जा रहा है, हो सकता है कि इस सदमे से उसकी तबीयत बिगड़ गयी होगी. शोक सभा में पंकज कुमार, संजय प्रजापति, निर्मल उरांव, संतोष कुमार, संजय सिंह, वीरेंद्र कुमार, सुनील टोप्पो, विकास कुमार, गुंजन सिंह, संतु सिंह व पप्पू यादव समेत सभी कर्मी मौजूद थे.