बरवाडीह । प्रखंड के छेंचा पंचायत में ई-केवाईसी शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में सैकड़ों की संख्या में राशन कार्डधारी पहुंचे. लेकिन सर्वर डाउन रहने की समस्या के कारण शिविर में आये अधिकांश लाभार्थियों का ई-केवाईसी पूरा नहीं हो सका. राशन कार्डधारियों में महिला, बुजुर्ग और छोटे बच्चे भी शामिल थे, सब अपनी बारी का घंटों इंतजार करते रहे. लेकिन सर्वर बार-बार डाउन होने जाने के कारण अधिकांश लाभार्थी निराश होकर लौट गए. इस तकनीकी समस्या से लोगों में नाराजगी देखी गई.
विज्ञापन
हम पार्टी के युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने शिविर की व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं. उन्होने सरकार द्वारा चलाए जा रहे ई-केवाईसी शिविर को सिर्फ खानापूर्ति करार दिया. कहा सरकार की योजनाएं सिर्फ कागजों पर साकार होती दिख रही हैं. जब तक सर्वर की समस्या का समाधान नहीं किया जाएगा तब तक आम जनता को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा. उन्होने कहा कि सर्वर की समस्या और शिविर की अव्यवस्था को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है.