लातेहार। बीते चार दिसंबर की रात्रि बरवाडीह थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में प्रमुख ज्वेलरी प्रतिष्ठान मां मनसा अलंकार और मुन्नी लाल अलंकार में भीषण चोरी की घटना हुई थी. घटना के एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस इस घटना का उदभेदन नहीं कर पायी है. इसे ले कर बरवाडीह के स्वर्णकार संघ व अन्य व्यवसायियों में भी नाराजगी व्याप्त है.
Advertisement
रविवार की देर शाम को स्वर्णकार संघ की बैठक व्यवसायी अनिल प्रसाद सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में चोरी की घटना को लेकर बुधवार को स्वर्णकार संघ के प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त से मुलाकात करने का निर्णय लिया. उन्होने इस दौरान अपनी प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्णय लिया. बैठक में व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष दीपक राज के अलावा कई स्वर्णकार मौजूद थे.
Advertisement
बैठक में बरवाडीह स्वर्णकार संघ का गठन किया गया. शिव शंकर सोनी को संघ का अध्यक्ष और पंकज कुमार सोनी को उपाध्यक्ष बनाया गया. कोषाध्यक्ष पवन सोनी, उप कोषाध्यक्ष रितेश कुमार सोनी, सचिव मनोज कुमार सोनी, उप सचिव मनीष सोनी, महासचिव अमित सोनी और मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता दीपक राज को बनाया गया. इसके अलावा विक्रम सोनी, श्रवण सोनी, शशि कांत सोनी, प्रभु सोनी, राजीव सोनी उर्फ सुदामा, सौरभ सोनी और देव सोनी को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया.