LPS
alisha
लातेहार

मिला ससुराल का सहयोग और बन गयी जज

Mayank Wishwkarma 

बरवाडीह । कहते हैं कि ससुराल किसी औरत दूसरा मायका होता है. अगर शादी के बाद किसी बहु को ससुराल का पूरा सर्पोट और सहयोग मिलता है वह सफल अवश्‍य होती है और कर दिखाया है बरवाडीह रेलवे कॉलोनी निवासी अभिषेक श्रीवास्तव (ऋषि) की पत्नी पुष्पांजलि कुमारी ने. पुष्‍पांजलि का चयन पटना हाई कोर्ट में डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशन जज (जिला  एवं अपर सत्र न्‍यायाधीश )पद पर हुआ है.

Adevrtisement

पुष्‍पाजंलि की इस उपलब्धि से उसके ससुराल वाले काफी खुश हैं. पुष्पांजलि ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने पति और ससुराल वालों के साथ-साथ अपने मायके व अन्‍य शुभचिंतकों को दी है. पुष्‍पाजंलि वीर कुंवर सिंह विश्व विद्यालय से लॉ की पढ़ाई करने के बाद आरा सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस की शुरुआत की. मई 2022 में उसका विवाह बरवाडीह के अभिषेक से हुआ. पुष्पाजंली नें अपनी प्रेक्टिस के साथ प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी जारी रखा. इसमें मायके पक्ष के साथ ससुराल पक्ष का भरपूर सहयोग मिला.

Adevrtisement

 

शुभम संवाद.कॉम  से बातचीत करते हुए पुष्‍पाजंलि‍ ने कहा कि जीवन के संघर्ष में अगर परिवार वालों का साथ हो तो हर सफलता जरूर मिलती है और यह सफलता मुझे आज मिली है. पुष्पाजंली की सफलता पर उनके पति अभिषेक के साथ देवर अभिमान श्रीवास्तव, डॉली श्रीवास्तव, अभिलाषा श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव ने उन्‍हें बधाई दी और परिवार के लिए बड़ी सफलता और गौरव का क्षण बताया.

Adevrtisement

latehar tuirism

पुष्पाजंली की सफलता पर स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, कन्हाई सिंह, स्टेशन प्रबंधक अनिल द्विवेदी, सुधा दुबे, रेखा पाठक, वरुण कुमार, मनोज विश्वकर्मा, बीके तिवारी, प्रदीप अग्रवाल, इंदु भूषण सिन्हा, सुबोध सोनी, राणा सिंह, समेत अन्य लोगो नें बधाई दी है.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button