alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
लातेहार

जतरा मेला सांस्‍कृतिक धरोहर व परंपराओं को संजोने का माध्‍यम: रामचंद्र सिंह

बरवाडीह (लातेहार)। प्रखंड के छेंछा पंचायत के चपरी गांव में मंगलवार से तीन दिवसीय ऐतिहासिक वार्षिक जतरा मेला का शुभारंभ हुआ. मेला का उद्घाटन मनिका धायक रामचंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार, मुखिया आशा देवी और मेला समिति के अध्यक्ष चंदन सिंह समेत अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से  पूजा अर्चना और फीता काटकर किया.

Adevertisement

मौके पर विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि यह मेला सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं बल्कि हमारे सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं को संजोने का भी एक सशक्‍त माध्यम है. उन्होंने मेला में शामिल लोगों से आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण माहौल में मेला का आनंद लेने की अपील की. इस ऐतिहासिक मेला में विशेष रूप से गटोरी-बुंदिया की मांग देखने को मिली् यह इस मेला की प्रमुख मिठाई मानी जाती है. स्थानीय लोगों के अलावा दूर-दराज से आए पर्यटक इस मीठी और स्वादिष्ट मिठाई का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

Adevertisement

इसके अलावा, मेला में व्यापारिक स्टॉल्स, पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम और धार्मिक अनुष्ठानों का भी आयोजन किया जा रहा है. तीन दिनों तक चलने वाले इस जतरा मेला में हजारों लोग जुटने की संभावना है. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह (पिंटू), अनिल सिंह, शिवानंद तिवारी (दीपू), अवधेश मेहरा, रविंदर राम और निजाम अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे.

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button