बरवाडीह (लातेहार) । प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी के अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पिछले बैठक में निर्देशों के अनुपालन की चर्चा की गयी. पंसस प्रवीण कुमार ने बिजली विभाग व शिक्षा विभाग से संबंधित कई सवाल पूछे. उन्होंने बिजली विभाग से आए मनाव दिवस कर्मी पंकज कुमार से कहा कि आपके सहायक अभियंता कहां है, वो किसी भी बैठक में क्यों नही आते है.इस पर पंकज कुमार ने कहा कि वे किसी काम से रांची गए है.
बैठक में शिक्षा विभाग के बीईईओ नागेंद्र कुमार सिंह अपने जगह बीआरसी कर्मी मनोहर यादव को बैठक में भाग लेने के लिए भेजा था. इस पर भी सदन में सवाल खड़ा हो गया. इस पर मनोहर यादव ने कहा की बीईईओ हेरहंज प्रखंड के प्रभार में भी है और वे हेरहंज में थे. इस कारण वे बैठक में नही आ पाए. पंसस प्रवीण कुमार ने कहा कि वर्ष 2023–24 में सभी स्कूल में खेल सामग्री के लिए पैसा आया था. इस मद में बड़े पैमाने में पैसाें का गबन किया गया है. अगली बैठक में बीईईओ को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.
Advertisement
बरवाडीह भारतीय स्टेट बैंक, बेलता पंजाब नेशल बैंक और छिपादोहर इलाहाबाद बैंक से किसी भी कर्मी का उपस्थित नही होने के कारण तीनों बैंक के शाखा प्रबंधक को शो कॉज किया गया है. बैठक में बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, सीओ मनोज कुमार, उप प्रमुख बीरेंद्र जासवाल, पंसस आरती देवी, सुनीता देवी, राजमहेंद्र सिंह, असमीना बीबी, प्रेमलता मिंज, रीना देवी, तेतरी देवी, दिलीप सिंह के अलावे अन्य पंसस के साथ सभी विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.