लातेहार
क्रिसमस पर्व पर चर्चों में लोगों ने की प्रार्थना, एक दूसरे को दी बधाई
लातेहार/बरवाडीह
25 दिसंबर को पूरी दुनिया में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. ईसाई समुदाय के साथ गैर ईसाई समुदाय के लोग भी इस दिन एक दूसरे को बधाई व उपहार दे रहे हैं. क्रिसमस को प्रभू यीशु मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. जिले के विभिन्न चर्चों में इस दिन लोग विश्वशांति व भाईचारा की प्रार्थना कर रहे हैं. लातेहार जिला मुख्यालय के विभिन्न चर्चों पर आधी रात से ही प्रार्थनाओं का दौर शुरू है. रात के 12 बजते ही चर्चों की घंटियां बज उठी. लोगों ने मेरे मन में दीप जला के प्रभु येशु जन्मे हैं… और पावन आत्मा आओ, दिल में समाओ आदि प्रभु यीशु के जन्म के गीत गाये.
