LPS
alisha
dipak
लातेहार

क्रिसमस पर्व पर चर्चों में लोगों ने की प्रार्थना, एक दूसरे को दी बधाई

लातेहार/बरवाडीह

25 दिसंबर को पूरी दुनिया में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. ईसाई समुदाय के साथ गैर ईसाई समुदाय के लोग भी इस दिन एक दूसरे को बधाई व उपहार दे रहे हैं.  क्रिसमस को प्रभू यीशु मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. जिले के विभिन्‍न चर्चों में  इस दिन लोग विश्‍वशांति व भाईचारा की प्रार्थना कर रहे हैं. लातेहार जिला मुख्‍यालय के विभिन्‍न चर्चों पर आधी रात से ही प्रार्थनाओं का दौर शुरू है. रात के 12 बजते ही चर्चों की घंटियां बज उठी. लोगों ने मेरे मन में दीप जला के प्रभु येशु जन्मे हैं… और पावन आत्मा आओ, दिल में समाओ आदि प्रभु यीशु के जन्‍म के गीत गाये.

बरवाडीह चर्च में मौजूद मसीह समुदाय के लोग

 क्रिसमस पर लोगों ने की प्रार्थना

क्रिसमस के मौके पर लोगों ने सामुहिक रूप से प्रार्थना की. क्रिसमस में प्रार्थना का बहुत महत्व है.  दरअसल, इसी दिन ईसा मसीह का जन्म हुआ था और लोग उनके जन्मदिन पर खुशियां मनाने और उनकी शिक्षाओं का पालन करने की प्रेरणा के लिए प्रार्थना की जाती है.  प्रार्थना करने से शांति, प्रेम और करुणा का संदेश मिलता है.  प्रार्थना से आध्यात्मिक शांति मिलती है.

Advertisement

यीशु मसीह ने दिया था शांति और प्रेम का संदेश

यीशु मसीह ने प्रेम, क्षमा, और शांति का संदेश दिया था.  क्रिसमस की प्रार्थना उनके बताए रास्ते पर चलने और उनके मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने और दूसरों के साथ साझा करने की प्रेरणा देती है.  प्रार्थना करने से आत्मा शुद्ध होता है और मनुष्य को अपने जीवन के पापों से मुक्त होकर एक नए सिरे से जीवन जीने की प्रेरणा देती है.

Advertisement

प्रार्थना करने से मन होता है शांत : फादर

बरवाडीह चर्च के फादर ने कहा कि प्रार्थना करने से मन को शांति मिलती है. जब कोई प्रार्थना करता है तो वह अपनी परेशानियों और इच्छाओं को भगवान के सामने व्यक्त करता है, जिसके कारण उनका मन हल्का हो जाता है.  प्रार्थना करना ध्यान और आत्मचिंतन का एक रूप है, जो तनाव को कम कर मानसिक शांति देता है.

Advertisement

Advertisement

naresh lohara

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button