बरवाडीह(लातेहार)। बरवाडीह–छिपादोहर मुख्य सड़क का कार्य पिछले कई महीनों से बंद होने के कारण हो रही ग्रामीणों को परेशानी को लेकर मंगलवार को माले जिला सचिव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने हुकामाड़ पुलिया के पास सड़क जाम कर दिया. सड़क पर बैठे ग्रामीणों ने संवेदक आरयू के अधिकारियों को जाम स्थल पर आने का मांग कर रहे थे.
Advertisement
सड़क जाम की जानकारी होते ही बरवाडीह अंचलाधिकारी मनोज कुमार जाम स्थल पर पहुंच कर लोगो से वार्ता किया. माले जिला सचिव ने अंचलाधिकारी से कहा की सड़क को लेकर 18 दिसंबर को लातेहार उपायुक्त का नाम का ज्ञापन बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज को सौंपा गया था.
Advertisement
ज्ञापन के माध्यम से एक सप्ताह के अल्टीमेटम देते हुवे यह कहा गया था की अगर एक सप्ताह में सड़क का निर्माण कार्य शुरू नही होता है तो ग्रामीण सड़क जाम करने पर बाध्य हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि ज्ञापन देने के बाद अधिकारियों द्वारा संवेदक पर किसी तरह कोई कार्रवाई नहीं किया गया और न सड़क निर्माण कार्य को शुरू कराया गया.
Advertisement
जिसके बाद अंचलाधिकारी ने संवेदक मुमताज खान से फोन पर बात किया. संवेदक ने कहा सड़क में पानी का छिड़काव अभी से थोड़ी देर में शुरू किया जा रहा है. शिकायत अब नही मिलेगी और एक सप्ताह के बाद सड़क को कालीकरण करने का कार्य भी शुरू कर दिया जायेगा. अंचलाधिकारी ने सारी जिम्मेवारी अपने ऊपर लिया. उन्होंने जाम कर्ताओं से आवेदन लिया और एक सप्ताह में सड़क का कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया.
Advertisement
आश्वासन के बाद जाम को हटाया. मौके पर सुरेंद्र सिंह, रमेश कुमार, राजकिशोर यादव, बीरेंद्र उरांव, राजेश साव, सुरेंद्र भुइंया, नरेश सिंह, बालगिबिंग सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Advertisement
2 घंटा तक रहा सड़क जाम
सड़क निर्माण को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने बरवाडीह–छिपादोहर सड़क मुख्य सड़क को 2 घंटा तक जाम रखा इस दौरान जाम स्थल के दोनो तरफ वाहनों और राहगीरों का लंबी कतार लग गई. जहां लोगो को घंटों इंतजार करना पड़ा। अंचलाधिकारी के आश्वासन पर 2 घंटे बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ.