LPS
alisha
बरवाडीह

मनरेगा की योजनाओं में सरकारी राशि की बंदरबांट करने का आरोप

मनरेगा योजनाओं में लूट की खुली छूट: सुशीला

लातेहार। आये दिन मनरेगा की योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता की खबरें आती है. ऐसी ही एक शिकायत मिलने पर बुधवार को बरवाडीह प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी एवं उप प्रमुख बीरेंद्र जयसवाल ने प्रखंड के पंचायत केचकी का दौरा किया.  उन्‍होने यहां मनरेगा की योजनाओं की जांच की. उन्‍होने बताया कि जांच मे पाया गया कि एक ही भूमि पर कई लाभुकों का कार्य क्रियान्वित हो रहा है. अधिकांश लाभुक घर के ही परिवारों में से हैं.

Advertisement

प्रमुख सुशीला देवी ने कहा कि क्रियान्वित मनरेगा योजनाओं में लूट की खुली छूट चल रही है. एक एकड़ जमीन पर आधे-अधूरे इसीबी मेढ़बंदी निर्माण कार्य किया जा रहा है.  कहीं कहीं तो योजनाएं धरातल पर है ही नहीं.  रविन्द्र प्रसाद का हरित आम बागवानी महज 20 डिसमिल जमीन पर है. इसी तरह लगभग एक एकड़ भूमि पर बाप बेटे के नाम आम बागवानी का कार्य चल रहा है. यह एक जांच का विषय है.

Advertisement

उन्होंने मनरेगा लोकपाल संतोष कुमार पंडित से दूरभाष पर इससे अवगत कराया है. उप प्रमुख बीरेंद्र जयसवाल ने कहा कि मनरेगा के प्रावधानों का उल्‍लघंन किया जा रहा है. ग्राम सरईडीह निवासी सुबचनी देवी के नाम दो वित्तीय वर्ष में दीदी बाड़ी योजना का लाभ दिया गया है. दोनों में हजारों रुपए का भुगतान किया गया है. जबकि यह योजना तीन वर्ष का है. इन मामलों को उपायुक्‍त एवं संंबंधित पदाधिकारियों को गंभीरता से लेने की जरूरत है. मौके पर मुखिया बुद्धेश्वर सिंह और उप मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र राम मौजूद थे.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button