लातेहार। यूथ कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक विजय बहादुर सिंह ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार संंविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है. इतना ही हिंदु व मुस्लिम की राजनीति कर देश को बांटने का काम कर रही है. श्री सिंह रविवार को बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के बस स्टैंड के पास जय भीम- जय बापू-जय सविधान अभियान के तहत प्रखंड कांग्रेस कमेटी के द्वारा विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
विज्ञापन
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस प्रसाद ने की. उन्होने आगे कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमीत शाह ने सदन में बाबा साहब अंबेडकर को अपमानित करने का प्रयास किया. इसे देश कभी बरदास्त नहीं करेगी. उन्होने कहा कि इस घटना से भाजपा का दोहरा चरित्र सबों के सामने आ गया. भाजपा कभी संविधान व संविधान निर्माता का सम्मान ही नहीं किया.
विज्ञापन
सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस संविधान के रक्षा के लिए अपनी लड़ाई लड़ रही है. प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी ने कहा कि आज केंद्र की भाजपा सरकार संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है. संविधान के निर्माता बाबा साहब को अपमानित करने का कार्य कर रही है. इसके खिलाफ पूरा देश खड़ा हो चुका है.
विज्ञापन
मौके पर जिला महासचिव राम नरेश यादव, गोपाल राजवंशी, अनिल सिंह, मोहम्मद सईद, असलम अंसारी, राहुल गुप्ता, अजित कुमार सिंह, राजन सिंह, शमसुल अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे.