लातेहार
भाजपा ने चलाया सक्रिय सदस्यता अभियान

लातेहार। 24 जनवरी को शहर के विवेकानंद पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन कर भाजपा के द्वारा सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा मौजूद थे. उन्होने बताया कि यह सदस्यता अभियान वर्ष 2024 से 2030 तक के लिए चलाया जा रहा है.
विज्ञापन
उन्होने कहा कि किसी भी संगठन के रीढ़ उसके सदस्य व कार्यकर्ता होते हैं. संगठन इन्ही के बदौलत चलता है. बिना कार्यकर्ता या सदस्य के मजबूत संगठन की परिकल्पना नहीं की जाती है. भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पाटी है. जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने भी सदस्यता अभियान को संगठन के लिए महत्वपूर्ण बताया. उन्होने सदस्यता अभियान को गति दे कर निर्धारित समय पर पूरा करने की अपील की.
विज्ञापन
जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे ने कहा कि सदस्यता अभियान किसी संगठन का अधार स्तंभ होता है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा की नीति व सिद्धांतों से प्रभावित हो कर दूसरे दलों के लोग भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं.
विज्ञापन
कार्यक्रम में महिला मोर्चा से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कल्याणी पांडेय, सुकन्या देवी, आशा बेक, सुनीता देवी, राजीव रंजन पांडेय, धीरेंद्र शुक्ला, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार, विष्णुदेव प्रसाद गुप्ता, उषा उपाध्याय आदि मौजूद थे.
विज्ञापन

लातेहार। सदस्यता महापर्व अभियान के तहत सरयू मंडल मे भी जिला अध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष् राकेश दुबे, जिला कोषाध्यक्ष विष्णुदेव प्रसाद गुप्ता, जिला कार्य समिति सदस्य शिल्पा देवी व रंजीत प्रसाद आदि मौजूद थे.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230