लातेहार। जिले की पहाड़ी नगरी नेतरहाट में एक मासूम बच्चे की नृशंस हत्या से क्षेत्र में आक्रोश व सनसनी का माहौल है. थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थिति स्वास्थ्य केंद्र के पास से पुलिस ने एक मासूम बच्चे का शव बरामद किया है.
Advertisement
उसकी पहचान नेतरहाट निवासी प्रभात शर्मा के दस वर्षीय पुत्र क्षितिज शर्मा के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार क्षितिज रविवार की रात 8:00 बजे के बाद से ही लापता था. परिजनों ने बताया कि वह रात 8:00 बजे खाना खाने के बाद ने के लिए कमरे की ओर चला गया था. कुछ देर बाद बच्चे की मां जब कमरे में पहुंची तो वह वहां मौजूद नहीं था. इसके बाद परिजन उसे पूरी रात ढूंढते रहे.
Advertisement
बाद में इसकी सूचना नेतरहाट थाने को दी गई. काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने घर के पास स्थित स्वास्थ्य केंद्र के पास झाड़ियां में बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद किया. बच्चे की बेहरमी से की हत्या की गयी थी. बच्चें के दोनों आंखें हत्यारों ने फोड़ दी थी और उसके हाथों की अगुलियां भी तोड़ दी गई है. बच्चे का शव दे कर परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. इस हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों में आक्रोश का भी माहौल देखा जा रहा है.