लातेहार
भूमि विवाद का निपटारा करने के लिए शिविर लगी
चंदवा (लातेहार)। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर अंचलाधिकारी के द्वारा हलकावार राजस्व शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर का उदेश्य आम जनता की राजस्व व भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निष्पादन करना था. गुरूवार को कामता पंचायत सचिवालय में हलका 04 एवं 05 का राजस्व शिविर का आयोजन किया गया.
Advertisement
इस शिविर में सीएस व आरएस और रकबा सुधार से संबंधित कई आवेदन प्राप्त हुए. अंचल निरीक्षक महेश सिंह ने बताया कि शिविर में आए आवेदनों की जाच पड़ताल कर रिपोर्ट अग्रसारित की जायेगी.
Advertisement
शिविर में अंचल निरीक्षक महेश सिंह, राजस्व कर्मचारी अमित तिर्की, कनीय अभियंता प्रदीप भगत, पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया नरेश भगत, ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार भगत, प्रिंस कुमार, बशीर खान, अमान खान, संजय कुमार, एनामुल खान, महेश उरांव, विनोद उरांव, दरबान खान, अनवर खान, निकोलश बाड़ा, महेश उरांव, सामुविल तिर्की, नारायण मुंडा, रमेश कुमार भारती, बाल गोबिंल गंझू, सुरज गंझू और बबलू ठाकुर समेत कई लोग मौजूद थे.
Advertisement
