
लातेहार। झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान शनिवार को परिवार अपने दो दिवसीय दौरे में 13 सितंबर को नेतरहाट पहुंचे. यहां प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता और पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्हें मंग्लोनिया प्वाईंट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

रविवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलाक सिंह चौहान का नेतरहाट आवासीय विद्यालय में प्राचार्य संतोष कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. इसके उपरांत उन्होने विद्यालय परिसर में स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. न्यायमूर्ति श्री चौहान ने विद्यालय परिसर में पुस्तकालय और जीव विज्ञान प्रयोगशाला का निरीक्षण किया. उन्होने विद्यालय में पूर्व की स्थापित परंपरा की सराहना की.

न्यायमूर्ति ने विद्यालय ओडिटोरियम प्रांगण में पौधारोपण भी किया. उन्होने सपरिवार रबर एवं महोगनी के पौधे लगाये. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार, उदय कुमार मरांडी, डॉ. राजेश चंद्र गुप्ता, कृषि प्रशिक्षिका ममता कुमारी के अलावा प्रशासी पदाधिकारी रोशन कुमार बक्शी व अन्य कर्मी मौजूद थे.
अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में न्यायमूर्ति श्री चौहान ने नेतरहाट का मशहूर सनसेट व सनराईज व महुआडांड़ के लोध फॉल का भी भ्रमण किया. उन्होने नेतरहाट और लोध फॉल की नैसर्गिक खुबसूरती की मुक्त कंठ प्रशंसा की. मौके पर व्यहवार न्यायालय के कई न्यायिक अधिकारी, जिला व महुआडांड़ अनुमंडल व प्रखंड स्तर के कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.



