LPS
alisha
लातेहार

20 हजार रूपये घूस लेते अंचल निरीक्षक गिरफ्तार

म्‍यूटेशन कराने के एवज में मांग रहे थे रिश्‍वत

लातेहार। जमीन का लगान रसीद काटने के एवज में घूस लेने के आरोप में भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) पलामू ने राजस्‍व उप निरीक्षक सह बरवाडीह के प्रभारी अंचल निरीक्षक सुरेश राम को गिरफ्तार कर पलामू ले गयी है.

Advertisement

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो के प्रमंडलीय कार्यालय, पलामू से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वादिनी के द्वारा एक आवेदन दे कर बताया गया कि उन्‍होने वर्ष 2024 में 30 डिसमील जमीन खरीदी है. उस जमीन का म्‍यूटेशन करवाने के लिए कर्मचारी सुरेश राम से मिली तो वे भूमि का लगान रसीद काटने के लिए एक लाख रूपये की मांग की. आगे बोले कि यदि एक बार में पैसा नहीं दे पा रहे हैं तो किस्‍तों में दिजीए.

Advertisement

वादिनी ने एसीबी को बताया कि कर्मचारी ने कहा कि तत्‍काल में 20 हजार रूपये दिजीए तो आपका काम होगा. वादिनी घूस दे कर काम नहीं कराना चाहती थी. आवेदन प्राप्‍त्‍ होने के बाद भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो पलामू में प्रतिनियुक्‍त पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा मामले का सत्‍यापन कराया गया.

Advertisementchamparan meat .jpeg nn

मामला सत्‍य पाये जाने पर भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो पलामू थाना कांड संख्‍या 01/2025 दिनांक 11.01.2025 धारा 7(ए) पीसी (Ammendment) एक्‍ट 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया. 23 जनवरी को भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो पलामू के धावा दल के द्वारा दंडाधिकारी व एक स्‍वतंत्र साक्षी की मौजूदगी में सुरेश राम (उम्र 53 वर्ष, पिता जगेश्‍वर राम, पता भलमंडा, पोस्‍ट धनगांव, लेस्‍लीगंज, पलामू) को 20 हजार रूपये रिश्‍वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

 

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button