लातेहार
कांग्रेस ने भी अमीत शाह का पुतला दहन किया
लातेहार, 19 दिसंबर। कांग्रेस पार्टी ने समाहरणालय गेट के पास केंद्रीय गृहमंत्री अमीत शाह का पुतला दहन किया गया. डा भीमराव अंबेडकर के प्रति केद्रीय गृहमंत्री के द्वारा किये गये अमार्यादित भाषा का प्रयोग करने के विरोध में पुतला दहन किया गया. मौके पर संबोधति करते हुए कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम ने कहा केंद्रीय गृहमंत्री के द्वारा बाबा साहब के लिए की गयी टिपप्णी भाजपा की दोहरे चरित्र को दिखाता है. एक ओर भाजपा संविधान की दुहाई देती है तो दूसरी ओर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर भरी संदन में अपमान करती है. भाजपा हमेशा से संविधान के खिलाफ बोलते और संविधान के साथ खिलवाड़ करते आई है.
Advertisement
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि सदन में जिस तरह का भाषा का प्रयोग बाबा साहब के लिए केंद्रीय गृहमंत्री ने किया है वह निंदनीय और बरदास्त करने के काबिल नहीं है. प्रखंड अध्यक्ष बरवाडीह प्रिंस गुप्ता ने कहा कि इस बयान से भाजपा की मानसिकता का पता चलती है कि वो संविधान के प्रति क्या सोंचती है. प्रखंड अध्यक्ष मनिका दरोगी यादव ने कहा कि इस देश में सारा सिस्टम संविधान से ही चलता है, जिसे भाजपा बदलना चाहती है.
Advertisement
मौके पर महिला जिला अध्यक्ष अनीता देवी, सुरेंद्र भारती, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, विश्वनाथ पासवान, टिंकू बाबू, रौशन कुमार, कृष्णा यादव, साजन कुमार, फूलचंद यादव, शहजाद, अरुण सिंह, सकलदीप, वाजिद, दानिश, साजिद, मनोज पासवान, धनंजय, राजीव ,परवेज, कुलदीप, मुस्ताक, गुड्डू दुबे व अजय यादव आदि मौजूद थे.
Advertisement
