बरवाडीह (लातेहार) बरवाडीह प्रखंंड में मकर संक्रांति का त्योहार मंगलवार को पारंपरिक रूप से मनाया गया. सुबह से ही शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. पहाड़ी शिव मंदिर, पंचमुखी शिव मंदिर और आदिशक्ति महावीर मंदिर आदि में विशेष सजावट की गई थी. यहां श्रद्धालुओं ने भगवान को गुड़, तिलकूट, खिचड़ी और गर्म दूध का भोग लगाया.
Advertisement
त्योहार की रौनक आसमान में भी दिखाई दी. रंग-बिरंगी पतंगों ने आसमान को सजा दिया. इसके अलावा विभिन्न पर्यटक स्थलों पर भी मेले जैसे माहौल रहा. केचकी संगम, पलामू किला, बेतला नेशनल पार्क, कमलदह झील, पंपू कल और ततहा गर्म कुंड आदि में काफी संख्या में स्थानीय लोगों और सैलानियों की भीड़ रही. इस अवसर पर लोग अपने परिवार और मित्रों के साथ पिकनिक मनाते भी देखे गए. इसके अलावा ततहा गर्म कुंड में लगने वाले वार्षिक ऐतिहासिक मेला में काफी संख्या लोगों ने पहुंच कर मेले का लुत्फ उठाया.
Advertisement
गर्म कुंड में आस्था की डुबकी लगाने के बाद लोगों ने पास ही शिव मंदिर में पूजा अर्चना की. इस अवसर पर विधायक रामचंद्र सिंह के द्वारा प्रसाद के रूप में चूड़ा गुड़ और तिलकुट का वितरण किया गया. विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह, यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव विजय बहादुर सिंह, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि रविंद्र राम आदि ने लोगों के बीच मकर संक्रांति का प्रसाद वितरण किया.
Advertisement
इस मौके पर जिप सदस्य संतोषी शेखर, व्यवसायिक समिति के अध्यक्ष दीपक राज, मुखिया आशीष सिंह, पंचायत समिति वीणा देवी, बेतला मुखिया मंजू देवी, संजय सिंह, ग्राम प्रधान शिव नारायण सिंह के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.