alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
झारखंड

डीसी ने दिया लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश

डीआरडीए की योजनाओं की समीक्षा की

लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने डीआरडीए की लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है. गुरूवार को डीआरडीए के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा के दौरान उपायुक्‍त ने मनरेगा, अबुआ आवास और पीएम आवास समेत अन्य संचालित योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की. उन्‍होने योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. अबुआ आवास योजना, मनरेगा से संचालित योजनाओं की धीमी गति को देख कर उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त  की. 

Advertisement

उन्‍होने एक सप्ताह के अंदर लंबित कार्यों को गुणवतापूर्ण तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया. कहा कि समय से योजना पूर्ण नहीं होने पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, ब्लॉक को- ऑर्डिनेटर और बीपीओ पर कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. उन्होंने कहा कि

Advertisement

बैठक में मनरेगा से संचालित योजनाओं के अलावा बिरसा हरित ग्राम योजना , दीदी आंगनबाड़ी एवं अन्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु उप विकास आयुक्त को निदेशित किया. बैठक में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह के अलावा जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्‍य संबंधित पदाधिकारी और बीपीओ उपस्थित थे. 

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button