LPS
alisha
राज्‍य

डीसी ने वज्रगृह व मतगणना केंद्र का लिया जायजा

सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम करने का दिया निर्देश

Latehar:

लातेहार जिला के मनिका व लातेहार विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान शांतिपूर्ण संपन्‍न हो गया है. चुनाव के बाद इवीएम को राजकीय पोलिटेक्निक संस्‍थान स्थित वज्रगृह में पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. गुरूवार को महुआडांड़ के कई मतदान केंद्रों का इवीएम हेलिकाप्‍टर के द्वारा लातेहार लाया गया. गुरूवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने वज्रगृह व मतगणना केद्र का निरीक्षण किया. उन्‍होने मतगणना को लेकर की जा रही तैयारियों व अन्य व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने संंबंधित अधिकारियों को मतगणना कार्य के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, विधि-व्यवस्था एवं अन्य जरुरी व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.  प्रशिक्षण कोषांग को मतगणना कार्य हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, कर्मियों को प्रशिक्षण देने से संबंधित दिशा निर्देश दिया गया.  उपायुक्त के द्वारा कॉलेज में स्थित कमरों, पार्किंग व्यवस्था, उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पेयजल, शौचालय तथा विद्युत सहित अन्य सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी  मेरी मड़की, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन आदि मौजूद थे.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button