लातेहार, 20 दिसंबर: रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पथ -75 पर सदर थाना क्षेत्र के उदयपूरा ग्राम के पास एक बस व ट्रक में हुई टक्कर में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. दुर्घटना की सूचना मिलने पर उप विकास आयुक्त सुरजीत सिंह एवं अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होने घायलों का कुशलक्षेम चिकित्सकों से पूछा और उनके इलाज में कोई कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया. डा रूचीरा वर्मा ने बताया कि गंभीर रूप से घायल कंडेक्टर अजय कुमार को रिम्स रेफर कर दिया गया है. उसका दोनो पैर टुट गया है. पोचरा ग्राम के नानकु साव भी गंभीर चोटें आयी है.
ओवरटेक करने के कारण हुई दुर्घटना: डीडीसी
पत्रकारों से बात करते हुए उप विकास आयुक्त सुरजीत सिंह ने कहा कि ओवर टेक करने के चक्कर में यह घटना हुई है. उन्होने कहा कि सड़क में चलने वाले हर वाहन चालक को चाहे वह बड़ी हो या छोटी सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए. उन्होने घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की.