लातेहार, 17 दिसंबर। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता ने मंगलवारीय साप्ताहिक जन शिकायत निवारण कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. उपायुक्त ने कहा कि सभी शिकायतों की जांच करा कर समाधान किया जायेगा.
Advertisement
आपदा प्रबंधन मुआवजा को लेकर बरवाडीह प्रखंंडकी निवासी प्रतिमा कुमारी ने बताया कि एक सड़क दुर्घटना में उसके पिता की मौत हो गयी. लेकिन दो वर्षों के बाद भी आपदा प्रबंधन मुआवजा नहीं मिला. जबकि उन्होने वांछित सभी दस्तावेज जमा कर दिये हैं. इस पर उपायुक्त ने आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित किया और मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया.
Advertisement
जन शिकायत निवारण में कुल 14 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें मुआवजा, भूमि विवाद, दिव्यांग वाहन उपलब्ध कराने के संबंध में, भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने संबंधी जुड़े आवेदन शामिल थे. इस दौरान कुछ आवेदकों की समस्याओं का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया. शेष आवेदकों के समस्याओं के समाधान के लिए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उपायुक्त न जन शिकायत निवारण में आने वाले आवेदनों को गंभीरता से लेने एवं प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का निर्देश दिया.