alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
लातेहार

उपायुक्त ने सुनी ग्रामीणों की शिकायतें

Deputy Commissioner listened to the complaints of the villagers

लातेहार। शुक्रवार को आयोजित जन शिकायत निवारण में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने जिले विभिन्न प्रखंडों से आए ग्रामीणों की शिकायतें सुनी. उन्होंने प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर शीघ्र समाधान का निर्देश दिया. उन्होंने क्रमवार शिकायतें सुनी.

विज्ञापन

मौके पर मनिका प्रखण्ड के निवासी अजीम मियां ने बताया कि बरसात में उनका मिट्टी का घर क्षतिग्रस्त हो गया है. कहा कि घर क्षतिग्रस्त  जाने के कारण किसी भी समय जान माल की क्षति हो सकती है. कृषि ऋण माफी योजना को लेकर लातेहार प्रखंड के निवासी नरेश राम ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि ऋण माफी योजना के तहत अभी तक उनका ऋण माफ नहीं हुआ है.

विज्ञापन

इस पर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को आवेदन अग्रसारित कर  इसका शीघ्र समाधान करने की बात कही. जन शिकायत निवारण में अन्य कई लोगों ने भी अपनी समस्याएं रखीं. जन शिकायत निवारण में कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें  भूमि विवाद, भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने संबंधित, रोजगार, पंचायत योजना समिति के सही क्रियान्वयन नहीं होने के संबंध में, कृषि लोन माफी योजना संबंधी जुड़े मामले शामिल थे.

विज्ञापन

कई आवेदकों की समस्याओं का निष्पादन आन द स्पॉट किया गया.  शेष आवेदकों के समस्याओं का यथाशीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. जन शिकायत में सभी शिकायतकर्ता की शिकायतों को सुनने के बाद उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को  आवेदनों का भौतिक सत्यापन कर  समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया.

विज्ञापन

बता दें कि उपायुक्त के निर्देश पर आमजनों की समस्याओं के समाधान और शिकायत के निष्पादन हेतु जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तरीय के सभी पदाधिकारियों के कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार एवम शुक्रवार को जन शिकायत निवारण का आयोजन किया जाता है.

ओपी

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button