बरवाडीह
टीबी के रोगियों के बीच पोषण टोकरी का वितरण
लातेहार। सिविल सर्जन डा अवधेश कुमार सिंह के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरवाडीह लातेहार में यक्ष्मा के इलाजरत मरीजों के बीच अतिरिक्त पोषण टोकरी का वितरण किया गया.
Advertisement
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत यक्ष्मा मरीजों को अतिरिक्त पोषण टोकरी सीसीएल के द्वारा एवं सिन्नी संस्थान के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका व बरवाडीह इलाजरत यक्ष्मा (टीबी) के मरीजों के बीच अतिरिक्त पोषण टोकरी का वितरण किया गया.
Advertisement
इसका मुख्य उद्देश्य है यक्ष्मा से ग्रसित व्यक्तियों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु अतिरिक्त पोषण सहायता प्रदान करना है ताकि उनके सेहत में जल्द सुधार हो सके. मौके पर मनिका तथा बरवाडीह के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, ब्लॉक कार्यक्रम मैनेजर, एसटीएस, सिन्नी संस्थान के कर्मी तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे.
Advertisement
