लातेहार, 17 दिसंबर। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर जिले में अवैध उत्खनन, परिहवन व भंडारण के खिलाफ जिला खनन कार्यालय के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. जिला खनन पदाधिकारी नदीम शफी ने स्वंय इसकी कमान संभाल रखी है. मंगलवार को डीएमओ ने जिले के गारू प्रखंड में अवैध खनन व परिवहन को लेकर सघन जांच अभियान चलाया. जांच के क्रम में डीएमओ ने दो हाइवा वाहन को ओवर लोडिंग करके ले जाने के दौरान जब्त किया.
Adevrtisement
डीएमओ ने बताया कि दोनों ही वाहन में चालान में अंकित मात्रा से लगभग 200 सीएफ़टी से अधिक खनिज पाया गया. इसके अलावा डीएमओ ने बिना नंबर प्लेट के बालू का परिवहन करते हुए एक ट्रेक्टर को भी जब्त किया है. उन्होने कहा कि बिना नंबर प्लेट के किसी भी वाहन में खनिज की ढुलाई करना नियमतः ग़लत है. उक्त तीनों वाहनों को जब्त कर गारू थाना को अग्रेतर कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है.