लातेहार, 22 दिसंबर। शहर के चटनाही स्थित औरंगा नदी तट पर श्री सूर्यनारायण पूजा समिति के द्वारा भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. रविवार को सूर्य मंदिर निर्माण के लिए रेलवे स्टेशन, लातेहार निवासी उमेश प्रसाद सोनी ने अपने दिवगंत माता व पिता स्व उर्मिला देवी एवं स्व बिशुन साव की स्मृति में 11 हजार रूपये बतौर सहायता राशि दिर निर्माण समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिह को सौंपा.
Advertisement
श्री सोनी ने मंदिर निर्माण पूर्ण होने पर 11 किलोग्राम का एक का पीतल का घंटा देने का संकल्प लिया. अध्यक्ष श्री सिंह ने इस कार्य हेतु समिति की ओर से श्री सोनी के प्रति आभार प्रकट किया. समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है. स्तंभों को खड़ा किया जा चुका है और अगले हफ्ते से ढलाई का कार्य शुरू किया जायेगा.
Advertisement
श्री सिंह ने कहा कि मंदिर निर्माण में समाज के हर तबके के लोगों का तन, मन व धन से सहयोग मिल रहा है. उन्होने बताया कि 11 हजार रूपये या उससे अधिक राशि दान देने वालों का नाम मंदिर के शिलापट्ट में अंकित जायेगा. सिंह ने बताया कि कुल तीन करोड़ रूपये की लागत से 20 डिसमिल भूमि में मंदिर का निर्माण कराया जायेगा.
Advertisement
मंदिर निर्माण के लिए 17 डिसमिल भूमि सावित्री कुंवर के पुत्र महेंद्र सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह और धमेंद्र सिंह ने दान में दी है. जबकि तीन डिसमिल भूमि पार्वती कुंवर और स्व. हरकेश यादव के वंशजों ने दान की है. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मंदिर के नीचे हॉल बनेगा. ऊपरी तल्ले में सात गुंबद होंगे. सबसे बड़े गुंबद की ऊंचाई 81 फीट होगी.