लातेहार। राज्य सरकार के निर्देश पर एक से 31 जनवरी तक पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर लातेहार जिले में जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा माह के तहत सघन वाहन जांच के अलावा कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैंं.सड़क सुरक्षा माह के 20 वें दिन जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने जिले के विभिन्न दुपहिया वाहनों के विक्रेता व शो रूम के संचालक व कर्मचारियों के साथ एक बैठक की.
Advertisement
इस दौरान उन्होने सड़क सुरक्षा के तहत बनाये गये नियमों की जानकारी दी. उन्होने बिना हेलमेट के नयी वाहन नहीं बेचने का निर्देश दिया. कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में अधिकांश मौतें हेलमेट नहीं लगाने के कारण होती है. उन्होने कहा कि सरकार अपने स्तर से हर प्रयास कर रही है, लेकिन सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सामुहिक भागीदारी आवश्यक है.
Advertisement
डीटीओ श्री कुमार ने मौके पर हिट एंड रन व नेक नागरिक से संबंधित कई जानकारियां दी. कहा कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डेन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने पर सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाती है. उन्होने कहा कि यह भ्रम है कि घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर पुलिस परेशान करेगी. बैठक के दौरान सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी गयी. मौके पर सड़क सुरक्षा प्रबंधक तनवीर आलम के अलावा साहू होंडा शोरूम के राजीव कुमार, उषा ऑटो के दिलीप प्रसाद, पूजा टीवीसी के पवन कुमार के अलावा रॉयल इनफील्ड ऑटोमोबाइल के प्रतिनिधि मौजूद थे.