लातेहार। जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में सदर थाना क्षेत्र के कीनामाड़ के समीप वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान डीटीओ सुरेंद्र कुमार ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होने वाहन चालकों को जागरूक व उनकी काउंसलिंग की. कहा कि यातयात नियमों का पालन नहीं करने से ही दुर्घटनाये होती है. दिसंबर माह में हुई दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में काफी वृद्धि हुई है. खास कर दुपहिया वाहन चलाने वालों को हेलमेट लगा कर वाहन चलाने की बात कही.
Advertisement
उन्होने नाबालिगों को वाहन नहीं चलाने देने की अपील अभिभावों से की और कहा कि नाबालिगों को वाहन चलाते पाये जाने पर अभिभावकों पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर यातायात नियमों के हैंड बिल का भी वितरण किया गया. जांच अभियान मे यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 28 वाहन चालकों का ऑनलाइन चालान काटा गया और 39 हजार पांच सौ रूपये जुमाना वसूला गया.
Advertisement
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा प्रबंधक तनवीर हुसैन और रोड इंजीनियरिंग एनालिस्ट ऋषि राज शामिल थे. उधर, बारियातू थाना गेट के समीप मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआई) सुनील कुमार ने वाहन चेकिंग अभियान गुरुवार को चलाया. एमवीआई सुनील ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान छोटी बड़ी, दुपहिया वाहनों से ऑनलाइन व ऑफलाइन करीब एक लाख 10 हजार रुपये से भी अधिक की चालान काटी गई. वाहन चेकिंग में थाना पुलिस भी मौजूद थी.