लातेहार। झारखंड सरकार के निर्देश में पूरे राज्य में बिजली विभाग के द्वारा बकाया राजस्व की वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है. लातेहार जिला में भी बकाया बिजली बिल वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
Advertisement
कनीय विद्युत अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि कार्यपालक विद्युत अभियंता समशाद आलम व सहायक अभियंता राजदेव मेहता के निर्देश पर पूरे जिले में बकाया बिजली बिल वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उन्होने बताया कि वैसे बिजली उपभोक्ता जिनका बिजली बिल 10 हजार रूपये से अधिक है, उनसे बकाया राजस्व की वसूली की जा रही है. उन्होने बताया कि बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने पर बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा.
Advertisement
उन्होने बिजली कनेक्शन कटने की कार्रवाई से बचने के लिए बकाया बिजली बिल जमा करने की अपील उपभोक्ताओं से की. कुमार ने कहा कि बिजली कनेक्शन कटने के बाद अवैध रूप से बिजली जलाते पकड़े जाते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होने बिजली उपभोक्ताओं से नियमित बिजली बिल जमा करने की अपील की.
Advertisement
आगे कहा कि सरकार के द्वारा चलायी जा रही 200 यूनिट फ्री योजना का लाभ लेने के लिए वैद्य बिजली मीटर का रहना आवश्यक है. उन्होने किसी भी सूरत में मीटर से बाइपास कर बिजली नहीं जलाने की बात कही. कहा कि पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. राजस्व वसूली अभियान में शिव शंकर कुमार, प्रेमचंद कुमार, जीतेंद्र महतो, छोटन यादव, श्रीकांत सिंह, जोगेंद्र सिंह, धनंजय कुमार व कुणाल कुमार आदि शामिल थे.