LPS
alisha
लातेहार

भाजपा के कार्यशाला में सदस्‍यता अभियान पर जोर

प्रमंडलीय प्रभारी ने दिये कई टिप्‍स

Latehar, 15 Dec. 2024

बैठक में मौजूद भाजपा नेता

लातेहार। सदस्‍यता अभियान को ले कर भाजपा का एक दिवसीय कार्यशाला भाजपा कार्यालय में आयोजित किया गया. कार्यशाला में सदस्‍यता अभियान को तेज करने एवं गांव-गांव तक पहुंचाने पर जोर दिया गया. प्रमंडलीय प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम ने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान सत्र 2024 से 2030 तक के लिए चलाया जा रहा है. इस सदस्यता अभियान में पार्टी के प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता कार्य में लगेंगे.

Advertisement

मोबाइल से 8800002024 पर मिस्ड कॉल कर भाजपा का सदस्य बना जा सकता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने की. संचालन जिला महामंत्री अमलेश सिंह ने किया. मौके पर जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिंह, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, राजधानी प्रसाद यादव, संयोजक संतोष यादव, सीतामनी तिर्की, सह संयोजक राकेश दुबे, संयोजक कल्याणी पांडेय, सह संयोजक बंशी यादव जी, जिला मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार पांडेय, इंद्रजीत यादव के अलावा जिला परिषद के सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, कार्य समिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, जिला कार्य समिति सदस्य, मोर्चा जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष महामंत्री समेत कई भाजपाई उपस्थित थे.

Advertisement

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button