LPS
alisha
लातेहार

बीएस काॅलेज के इग्‍नू सेंटर में नामांकन जारी

31 जनवरी तक लिया जायेगा नामांकन

लातेहार। शहर के बानपुर  इलाके में अवस्थित बनवारी साहू महाविद्यालय के इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय मुक्‍त विद्यालय (इग्नू) शिक्षार्थ सेवा केंद्र (32054) में नामांकन जारी है. इग्‍नू के को-ऑडिनेटर प्रो शत्रुघ्‍न मेहता ने बतायाकि केंद्र में स्नातक, पोस्‍ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स आदि में नामांकन जारी है. उन्‍होने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 तक निर्धारित है.

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button