गारू(लातेहार)। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर गारू प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जन शिकायत निवारण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार और अंचल अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. इस कार्यक्रम में कुल नौ आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अबुवा आवास, महिला एवं बाल विकास विभाग, राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीकरण और भूमि संबंधित समस्याएं शामिल थीं.
प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार ने कहा कि जन शिकायत निवारण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए एक मंच प्रदान किया जा रहा है.
Advertisement
अंचल अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने कहा कि जन शिकायत निवारण कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रशासन को एक मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए एक मंच प्रदान किया जा रहा है.