लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में 22 जनवरी को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला पशुपालन कार्यालय, लातेहार का बकरा विकास, सूकर विकास, ब्रायलर कुक्कुट पालन, बैक्यार्ड कुक्कुट पालन तथा बत्तख चूजा पालन से संबंधित आपकी योजना, आपके सरकार आपके कार्यक्रम में प्राप्त कुल 3,393 आवेदनों को जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदन किया गया.
Advertisement
समिति द्वारा 135 लोगों का चयन किया गया तथा शेष 3,258 लोगों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. भविष्य में सरकार द्वारा मिलने वाले टारगेट से उन्हें लाभान्वित किया जाएगा. जिला गव्य विकास कार्यालय द्वारा दो गाय, पांच गाय तथा दस गाय की योजना के अलावे प्रोग्रेसिव किसानो के लिए डिप बोरिंग, चेफ कट्टर, मिल्किंग मशीन व कास मेट आदि के लिए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त कुल 970 लाभुकों को जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदन किया गया.
Advertisement
113 लाभुको का चयन किया गया तथा शेष 857 लोगों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. बैठक में पंकज सिंह, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जेएसएलपीएस के डीपीएम संतोष कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी देवनाथ चौरसिया समेंत जिला कल्याण पदाधिकारी और जिला गव्य विकास पदाधिकारी आदि मौजूद थे.