LPS
alisha
लातेहार

बस व ट्रक की टक्‍कर में आधा दर्जन यात्री घायल

एनएच-75 पर उदयपूरा के पास हुई घटना

 लातेहार, 20 दिसंबर। रांची-मेदिनीनगर राष्‍ट्रीय उच्‍च पथ पर सदर थाना क्षेत्र के उदयपुरा के पास शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे ट्रक और यात्री बस में भीषण टक्कर हो गई.  इस दुर्घटना मे बस में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

Advertisement

इस दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल कुछ यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया जा रहा है. बताया जाता है कि पम्‍मी नामक उक्त यात्री बस लातेहार डीही-मुरूप से हजारीबाग जा रही थी. एनएच-75 पर उदयपूरा ग्राम के पास पहले एक ट्रक खड़ी थी और ओवर टेक के दौरान बस सामने से आ रही एक ट्रक से टकरा गयी.

Advertisement

टक्‍कर में बस व ट्रक दोनो का अगला हिस्‍सा पूरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया. घायलों में नीतू कुमारी, विनी लाल मिंज, देवलाल राम, रीता देवी, फिजियान अंसारी, मिर्जा मियां, मिंकू प्रसाद, परी कुमारी, अजय कुमार व चालक बस का अनिल भुइंया का नाम शामिल है.

Advertisement

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button