LPS
alisha
लातेहार

आधा ठंड बीत गया, आखिर कब बंटेगा कंबल: प्रकाश राम

लातेहार, 18 दिसंबर। विधायक प्रकाश राम ने जिले में अब तक कंबलों का वितरण नहीं किये जाने पर हैरानी जाहिर की है. उन्‍होने कहा कि आधा ठंड बीत गया, लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं, लेकिन अभी तक जिले में कंबलों का वितरण नहीं किया गया है. उन्‍होने इसे सरकार व प्रशासन की लापरवाही करार दिया. कहा कि जब कंबल वितरित होगा तब तक जाड़ा निकल चुका होगा. उन्‍होने कहा कि एनडीए के कार्यकाल में गरीब व असहाय लोगों को समय पर कंबलो का वितरण हो जाता था, लेकिन यह ऐसा पहला मौका है जब ठंड के आधा बीत जाने के बाद भी कंबलों का वितरण नहीं हो पाया है.

Advertisement

विधायक प्रकाश राम ने कहा कि कंबल आपूर्ति करने वाले एजेंसी इस बात का ध्यान रखें कि कंबल मानक के अनुरूप हो और तय समय-सीमा में पारदर्शी के तरीके से इसका वितरण हो. विधायक श्री राम ने जल्द इस मामले को लेकर विभागीय सचिव से वार्ता करने की भी बात कही है. उन्‍होने कहा कि यह सरकार सत्ता के नशे में चूर है, इसे आम लोगों की समस्‍याओं से कोई सरोकार नहीं है. विधायक ने आगे कहा कि सरकार तो घोषणायें बहुत कर रही है, लेकिन उस पर अमल नहीं कर पा रही है. मईयां सम्‍मान योजना का पैसा अभी तक माता व बहनो को नहीं मिल पाया है. उन्‍होने कहा कि चुनाव में झूठे वायदे कर आम लोगों को बरगलाया गया.

Advertisement

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button