लातेहार। मां व बहन से हुई झगड़ा के बाद एक युवक ने फांसी लगा कर अपने जीवन की इहलीला समाप्त कर ली. घटना सदर थाना क्षेत्र के हुंडरू, डेमू गांव की है. यहां गुरूवार की रात रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसकी स्व नंदकिशोर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र उपेंद्र सिंह के रूप में की गयी है. के रूप में हुई है.
Advertisememt
उसकी मां ने बताया कि एक सप्ताह पहले बेटा कन्याकुमारी कमाने गया था. लेकिन वहां काम नहीं मिलने की वजह से दो दिन पहले बुधवार को अपने घर आया था और शायद मानसिक तनाव से ग्रस्त था. घर आने के बाद काफी उदास रहता था. युवक के मामा ने बताया कि गुरुवार की शाम उसकी अपनी मां और बहन के साथ किसी मामले को लेकर झगड़ा हुआ था.
Advertisememt
इसके बाद मां व बहन खाना बनाने लगी. इसी दौरान युवक अपने कमरे में गया और साड़ी का फंदा बना कर फांसी मे झूल गया. परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी.
Advertisememt




