लातेहार। 21 जनवरी को संकुल संसाधन केंद्र, मोंगर में संकुल स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में संकुल स्तर के सभी विद्यालयों के रसोइयों ने भाग लिया और उन्होने कई प्रकार के व्यंजन बनाये.
विज्ञापन
प्रतियोगिता में राजकीय कृत प्राथमिक विद्यालय, हुंडरू की रसोईया उषा देवी को प्रथम पुरस्कार दिया गया. जबकि मध्य विद्यालय, मोंगर की रसोइया उर्मिला देवी द्वितीय और मध्य विद्यालय, गोवा की रसोइया प्रभा देवी तृतीय पुरस्कार दिया गया.
विज्ञापन
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में संकुल समन्वयक चंदन कुमार, बीआरपी सुनील कुमार, रितेश कुमार, उषा बेक, स्मिता देवी व रविंद्र कुमार सिंह के अलावा विभिन्न विद्यालयों के बाल संसद के पोषण मंत्री रानी कुमारी, सोनी कुमारी, चांदनी कुमारी व रोशनी कुमारी शामिल थे.
विज्ञापन
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने पर हुंडरू विद्यालय के प्रधानाध्यापक हीरा प्रसाद यादव, शिक्षक संजीव कुमार चंद्र, प्रमोद कुमार पांडेय, अध्यक्ष कुसमी देवी, उपाध्यक्ष रीना देवी, संयोजिका प्रमिला देवी, संतोष कुमार मेहता, विजेंद्र उरांव व शांति देवी सहित विद्यालय परिवार ने रसोइया उषा देवी को बधाई दी.