LPS
alisha
राज्‍यलातेहार

अगर जमा नहीं कर रहे हैं होल्डिंग टैक्‍स तो जारी होगा नोटिस, हो सकता है एकाउंट फ्रिज

100 बड़े बकायेदारों को किया जा चुका है नोटिस

लातेहार। अगर आप नगर पंचायत क्षेत्र में रहते हैं और होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करते हैं तो आपको नोटिस जारी किया जा सकता है. होल्डिंग टैक्स नहीं जमा करने वाले बकायदारों पर झारखंड म्युनिसिपल एक्ट के तहत अकाउंट फ्रीज, वॉटर कनेक्शन डिस्कनेक्ट एवं म्युनिसिपल सर्विसेस जेसी सुविधाओं से वंचित किया जा सकता है.

Advertisement

नगर पंचायत के द्वारा होल्डिंग टैक्स एवं बकाया जलकर वसूली के लिए नोटिस निर्गत किया जा रहा है. नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा ने बताया कि अब तक होल्डिंग टैक्स में कुल 100 (एक सौ) बड़े बकायदार को नोटिस जारी किया जा चुका है. इसके अलावा जल-कर में 16 उपभोक्ताओं को द्वितीय नोटिस निर्गत किया गया है.

Advertisement

वाटर यूजर चार्ज में जिन बकायदारो को द्वितीय नोटिस निर्गत किया गया है उन बकायेदारो को सात दिनों के अंदर वाटर यूजर चार्ज जमा करने का निर्देश दिया गया है. जल-कर जमा नहीं करने वालों पर सर्टिफिकेट केस की जायेगी और राशि की वसूली की जाएगी.

Advertisement

उन्‍होने बताया कि इससे पहले भी नगर पंचायत लातेहार के द्वारा सर्टिफिकेट केस कर बकायेदारों से राशि की वसूली की गई है. उन्‍होने व्‍यापारिक प्रतिष्‍ठानों के संचालकों से ट्रेड लाइसेंस लेने की अपील की. कहा कि जांच के क्रम में ट्रेड लाइसेंस नहीं मिलने पर प्रतिष्ठान को सील कर दिया जाएगा.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button